Whatsapp Channel Kaise Banaye: और पैसे कैसे कमाए [2023]

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Whatsapp Channel Kaise Banaye, हम आपको कंप्लीट जानकारी देंगे, दोस्तों इस बढ़ते सोशल मीडिया के दौर में हर कोई सोशल मीडिया पर टाइम बिता रहा है, और कुछ लोग इन्हीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैनल बनाकर पैसे कमा रहा है |

दोस्तों हर कोई YouTube और टेलीग्राम जैसे प्लेटफार्म पर चैनल बनाकर पैसा कमा रहा है, इसीलिए व्हाट्सएप के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सएप के अंदर एक नया फीचर एड किया है, अब हम यूट्यूब टेलीग्राम की तरह व्हाट्सएप पर भी चैनल बना सकते हैं, और अगर आपकी फैन फॉलोइंग यहां पर बढ़ती जाती है तो जाहिर सी बात है आप इसके थ्रू पैसा भी कमा पाएंगे|

दोस्तों व्हाट्सएप ने चैनल का फीचर लाकर बहुत अच्छा किया है अपनी यूजर के लिए क्योंकि अब वह है यहां पर चैनल बनाकर पैसा कमा सकेंगे, तो क्यों ना दोस्तों आप भी अपना व्हाट्सएप चैनल बनाएं और अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाकर आप भी यहां से पैसा कमाए, व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं मैं आपको कंप्लीट डिटेल में यहां बताने वाला हूं|


यह पढ़े अगर आप सच में पैसा कामना चाहते है, तो हम आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के 30 ऐसे तरीके लेकर आये है, जिन से आप घर बैठे 50,000 रूपये हर महीने कमा सकते है| क्लिक करके देखें|


Whatsapp चैनल क्या है?

Wahat is Wahatsapp channel, दोस्त व्हाट्सएप चैनल भी टेलीग्राम चैनल की तरह होगा, यूजर इसमें वीडियो, इमेज, टेक्स्ट, ऑडियो, यह सब कुछ अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं, आपके फॉलोवर्स आपके द्वारा किए गए पोस्ट पर रिएक्शन दे सकते हैं|

व्हाट्सएप चैनल पर फॉलोअर्स की कोई लिमिट नहीं है, आपके चैनल पर आपको कितने भी लोग फॉलो कर सकते हैं, अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर है तो आप अपने और प्लेटफार्म पर डाले जाने वाले वीडियो की अपडेट अपने व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से अपने फॉलोवर्स तक पहुंचा सकते हैं, यह आपके लिए काफी अच्छा होगा |

Whatsapp Channel से पैसे कैसे कमाए:

जी हां दोस्तों Whatsapp चैनल से पैसे कमा सकते हैं और कमाने के कई तरीके हैं, कुछ तरीके मैंने आपको यह बताए हैं |

1. Sponsored Posts:
अगर आपके फॉलोअर्स का अच्छा इंगेजमेंट है, तो आप कंपनियों के लिए स्पॉन्सर पोस्ट बनाकर उनके प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट कर सकते हैं।

2. Affiliate Marketing:
एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हैं, और हर सेल पर लीड के लिए कमीशन मिलता है। Affiliate लिंक का उपयोग करके आप अपने फॉलोअर्स को किसी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए रेफर कर सकते हैं।

3. Online Courses aur E-books:
अगर आप किसी फील्ड में एक्सपर्ट है, तो आप अपने नॉलेज को शेयर करने के लिए ऑनलाइन कोर्स या E-Book क्रिएट करें और व्हाट्सएप को यूज़ करके आप अपने कोर्स या बुक्स का प्रमोशन कर सकते हैं और आपके फॉलोवर्स आपके उसे कोर्स को E-Book बुक्स को खरीदेंगे |

4. Whatsapp Bussiness:
व्हाट्सएप बिजनेस अप में अपने प्रोडक्ट का कैटलॉग डायरेक्टली अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लिस्ट कर सकते हैं अपनी कैटलॉग बना सकते हैं. आपके फॉलोवर्स आपकी उसे प्रोडक्ट को देखेंगे और आपसे कांटेक्ट करके आपकी प्रोडक्ट को खरीदेंगे.

5. Brand Ambassadorship:
आप किसी ब्रांड के एंबेसडर बन सकते हैं और उनके प्रोडक्ट को अपने व्हाट्सएप में प्रमोट कर सकते हैं. इसमें आपको एक फिक्स अमाउंट या प्रोडक्ट्स मिलते हैं|

6. Freelance Services:
आप अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर अपनी स्किल का शोकेस करके फ्रीलां सर्विस ऑफर कर सकते हैं. फॉर एग्जांपल फोटोग्राफी ग्राफिक डिजाइन राइटिंग वीडियो एडिटिंग और भी इस तरीके से|

7. Sell Digital Products:
आर्ट आप अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर डिजिटल प्रोडक्ट्स लाइक प्रीसेट्स टेंपलेट्स आर्ट, बच कर भी पैसे कमा सकते हैं|

8. Event Promotion:
अगर आप किसी इवेंट का ऑर्गेनाइजेशन है या किसी इवेंट को प्रमोट करना चाहते हैं, तो आप व्हाट्सएप का उसे करके इवेंट प्रमोशन के लिए चार्ज ले सकते हैं

दोस्तों याद रहे कि पैसे कमाना एक कंसिस्टेंट एफर्ट रिक्वायर्ड करता है आपको अपने व्हाट्सएप चैनल पर कंसिस्टेंट काम करना होगा, लाडली विजिट करें, और आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकें| Mpaisa App se ₹500 से ₹700 रोज कमाए

Whatsapp channel common questions?

Common questions Answers
फीचर का नाम? चैनल
स्टेटस जारी
कंपैटिबिलिटी लेटेस्ट वर्जन प्ले स्टोर से डाउनलोड करें,
व्हाट्सएप अपडेट किया चैनल फीचर अभी भी नहीं मिला यह कुछ लोगों को दिया गया धीरे-धीरे सबको मिल जाएगा
पिछली न्यूज़ WhatsApp beta for Android 2.23.19.10: 
पैरंट कंपनी Meta
WhatsApp पर हमारा चैनल Follow

Whatsapp Channel Kaise Banaye Hindi:

  1. व्हाट्सएप ओपन करें
  2. Updates ऑप्शन पर क्लिक करें
  3. Channels के सामने +प्लस आइकन पर क्लिक करें
  4. Create Channel ऑप्शन सेलेक्ट करें
  5. Continue ऑप्शन पर क्लिक करें
  6. चैनल नेम बायो और प्रोफाइल फोटो ऐड करें और क्रिएट चैनल पर क्लिक करें
  7. सक्सेसफुली व्हाट्सएप चैनल क्रिएट

दोस्तों व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए आपको बस कुछ ही स्टेप्स फॉलो करने हैं और आपका चैनल बन जाएगा तो चलिए मैं आपको बताता हूं Whatsapp Channel Kaise Banaye.

#1-दोस्तों व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए आप अपने व्हाट्सएप ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करें और दोस्तों ऊपर आपको Updates का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें.

Whatsapp Channel Kaise Banaye
Whatsapp Channel Kaise Banaye?

#2-दोस्तों चैनल के सामने +प्लस का आइकॉन दिया हुआ है उसे पर क्लिक करें और आपको दो ऑप्शन दिखेंगे क्रिएट चैनल फाइंड चैनल तो आप क्रिएट चैनल पर क्लिक करें |

Whatsapp Channel Kaise Banaye
Whatsapp Channel Kaise Banaye

#3-अब आप कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |

Whatsapp Channel Kaise Banaye
Whatsapp Channel Kaise Banaye

#4-अपने चैनल का नाम डालें जो आप रखना चाहते हैं और एक प्रोफाइल फोटो लगाई या फिर कोई अपना लोगो लगा सकते हैं अपने चैनल के बारे में डिस्क्राइब करें नीचे तीसरा ऑप्शन है अपने चैनल के बारे में लिखें थोड़ा आपका चैनल किस बारे में है आप अपने फॉलोअर को किस तरह का कंटेंट देंगे, उसके बाद Create Channel पर क्लिक करें |

Whatsapp Channel Kaise Banaye
Whatsapp Channel Kaise Banaye

#5-सक्सेसफुली आपका चैनल बन चुका है, आपके ऊपर में जीरो फॉलोअर्स दिखेगा यहां पर जो भी अब आपको फॉलो करेगा यहां पर आपको दिखाता रहेगा आप अपने चैनल का लिंक किसी को शेयर भी कर सकते हैं, चैनल लिंक पर क्लिक करें और किसी को भी शेयर कर सकते हैं वह आपको फॉलो कर लेगा, अब आप इसमें जो भी पोस्ट करना चाह कर सकते हैं |

Whatsapp Channel Kaise Banaye
Whatsapp Channel Kaise Banaye

तो मेरे दोस्त आपकी यह क्वेरी मैं अच्छी तरह से सॉल्व कर दी है Whatsapp Channel Kaise Banaye, अगर अभी भी आपके मन में कुछ डाउट है तो मेरे दोस्त मैंने वीडियो दिया हुआ है आप इस वीडियो को देखें व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं के बारे में कंपलीट गाइड किया है |

Whatsapp Channel Kaise Banaye video:

WhatsApp channel option not showing:

दोस्तों अगर आप व्हाट्सएप चैनल बनाना चाह रहे हैं लेकिन आपको चैनल बनाने का ऑप्शन शो नहीं कर रहा आपको फाइंड चैनल का ऑप्शन दिख रहा है, तो कैसे आप चैनल वाला ऑप्शन अपने व्हाट्सएप पर ला सकते हैं और व्हाट्सएप चैनल कैसे बना सकते हैं मैं आपको बताने वाला हूं |

दोस्तों सबसे पहले प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर पर जाकर अपना व्हाट्सएप अपडेट करें, और दोस्तों देखो यह अभी एक नया फीचर व्हाट्सएप ने लांच किया है, तो यह पहले कुछ लोगों को दिया गया था टेस्टिंग के लिए और फिर और लोगों को दिया गया और धीरे-धीरे करके यह सभी को मिल जाएगा,

लेकिन दोस्त अगर आप चैनल वाला फीचर जल्द से जल्द अपने व्हाट्सएप पर इनेबल करना चाहते हैं तो आप अपने व्हाट्सएप के ऊपर डेली पोस्ट करें स्टेटस लगाई खाने का मतलब है अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर आप एक्टिव रहे तो आपको यह फीचर जल्द ही मिल जाएगा अगर आप एक्टिव नहीं रहते हैं तब आपको यह फीचर जल्दी नहीं मिलेगा |

तो दोस्तों यह थी व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं के बारे में कंप्लीट जानकारी आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा एक प्यारा सा कमेंट जरुर करें धन्यवाद|


F A Q. For WhatsApp Channel:

व्हाट्सएप चैनल क्या है? What is a WhatsApp channel?

व्हाट्सएप चैनल यूजर चैनल बनाकर विभिन्न प्रकार की सामग्री जैसे टेक्स्ट संदेश, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल अपने फॉलोवर्स के लिए शेयर कर सकते हैं, जैसे हम टेलीग्राम पर करते हैं।

How can I Create a channel on WhatsApp: How to create whatsapp channel

व्हाट्सएप पर चैनल बनाना आसान है, ऐप ओपन करें, अपडेट्स ऑप्शन पर क्लिक करें, चैनल के सामने +प्लस आइकन पर क्लिक करें, Create चैनल पर क्लिक करें, continue करें, अब चैनल का नाम प्रोफाइल फोटो बी तो लिखो क्रिएट चैनल पर क्लिक करें चैनल आपका बन चुका है |

Does WhatsApp have channels like Telegram?

हां यह टेलीग्राम की तरह ही कुछ फीचर्स लेकर आता है, व्हाट्सएप चैनल पर फॉलोवर्स की कोई लिमिट नहीं आपके चैनल पर कितने भी फॉलोअर्स हो जाएं, चैनल बनाकर आप अपने फॉलोवर्स के लिए वीडियो इमेज टेस्ट स्टिकर पाल पोस्ट कर सकते हैं|

क्या Whatsapp चैनल से पैसे कमा सकते हैं:

जी हां दोस्तों व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाए जा सकते हैं, व्हाट्सएप चैनल से कमाने के कई तरीके हैं जैसे, Sponsored Posts, Affiliate Marketing, Online Courses aur E-books, Whatsapp Bussiness, Brand Ambassadorship, Freelance Services, Sell Digital Products, Event Promotion.

How do I add channels to WhatsApp? 

Android users update their WhatsApp from the Google Play Store and iOS users update their WhatsApp from the App Store Open WhatsApp Click on the update option Click on the plus icon You can follow any channel by clicking on Find Channel and create your channel by clicking on Create Channel can make

मैं व्हाट्सएप में चैनल कैसे जोड़ूं?

एंड्राइड यूजर गूगल प्ले स्टोर से और आईओएस यूजर एप स्टोर से अपना व्हाट्सएप अपडेट करें व्हाट्सएप ओपन करें अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें प्लस आइकन पर क्लिक करें फाइंड चैनल पर क्लिक करके किसी भी चैनल को फॉलो कर सकते हैं और क्रिएट चैनल पर क्लिक करके अपना चैनल बना सकते हैं

Whatsapp channel par Followers kaise badhaye:

1. High-Quality Content:
अपने चैनल पर हाई क्वालिटी कंटेंट शेयर करें. लोग तभी आपके फॉलोवर्स बनेंगे जब आपका कंटेंट उनके इंटरेस्ट के हिसाब से होगा|

2. Consistency:
नियमित रूप से कंटेंट शेयर करें ताकि आपके चैनल को लोग डेली चेक करें

3. Promote Your WhatsApp Channel:
अपने व्हाट्सएप चैनल को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करें. Facebook, Twitter, Instagram जैसे प्लेटफार्म पर अपने चैनल का लिंक शेयर करें

4. Collaborate with Others:
दूसरे पॉपुलर व्हाट्सएप चैनल के साथ कॉल अब्रेशन करें. इससे आप उनके फॉलोअर्स को भी अट्रैक्ट कर सकते हैं और वह आपको फॉलो करेंगे|

6. Engage with Your Audience:
अपने फॉलोवर्स के साथ इंटरेक्ट करें उनके रिएक्शन का जवाब दें,

7. Create Contests and Giveaways:
कॉन्टैक्ट या गिवअवे ऑर्गेनाइज करें जिससे लोग आपके चैनल पर आए और आपको फॉलो करें.

8. Follow WhatsApp Groups in Your Niche:
आपकी केटेगरी से रिलेटेड दूसरे चैनल को फॉलो करें और वहां एक्टिव रहे. लोग आपको नोटिस करेंगे और आपके चैनल को भी फॉलो करेंगे|

9. Optimize Your Profile:
अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज करें. प्रोफाइल फोटो लगाई अपना बायो सेट करें आपका चैनल किस बारे में है.

दोस्तों यह कुछ तरीके हैं व्हाट्सएप चैनल पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए के इन तरीकों का उसे करके आप व्हाट्सएप चैनल फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं|


 

यह पढ़ें:

घर बैठे पैसे कमाने के 16 तरीके

Online Paise Kaise  Kmaye 30 Tarike

100 Karma App से डेली 1000 कमाए

घर बैठे पैसे कैसे कमाए 700 तक

पैसे कमाने वाला App

गेम खेलकर पैसे कमाए

Leave a Comment