ATM Se Paise Kaise Nikalte Hain: किसी भी एटीएम से 2023

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे ATM Se Paise Kaise Nikalte Hain, दोस्तों जब हम पहली बार एटीएम से पैसे निकालने के बारे में सोचते हैं, तो हम थोड़ा कंफ्यूज रहते हैं के एटीएम से पैसे कैसे निकलेंगे मशीन में क्या करना होता है, कहीं ऐसा तो नहीं कि हमारे पैसे मशीन में ही फस जाएंगे या फिर कुछ गलत तो नहीं हो जाएगा |

ऐसे काफी सारे सवाल हमारे मन में आते हैं, जब हम पहली बार एटीएम कार्ड का यूज करते हैं, लेकिन जब हमें इसके बारे में थोड़ा जानकारी हो जाता है तब हम बड़ी ही आसानी से बिना किसी झिझक के एटीएम से पैसे निकालते रहते हैं|

तो दोस्तों आज हम आपकी इसी कन्फ्यूजन को दूर करेंगे और आपको बताएंगे, अगर आप पहली बार एटीएम से पैसे निकाल रहे हैं, तो ATM Se Paise Kaise Nikalte Hain उसकी कंप्लीट जानकारी हम आपको देंगे ताकि आप आसानी से किसी भी एटीएम से पैसे निकाल पाए |


यह पढ़े अगर आप पैसा कामना चाहते है, तो हम आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के 30 ऐसे तरीके लेकर आये है, जिन से आप घर बैठे 50,000 रूपये हर महीने कमा सकते है| क्लिक करके देखें|


ATM Screen Tuch और बटन मशीन:

कुछ एटीएम मशीन स्क्रीन टच होता है और स्क्रीन टच मशीन में पैसा निकालना और भी आसान हो जाता है जो भी स्क्रीन में आपको ऑप्शंस दिखाए जाते हैं बस आपको वहां पर टच करना होता है, और आपका काम हो जाता है |

और कुछ मशीन में स्क्रीन टच नहीं होता है साइड में आपको बटन दिए जाते हैं स्क्रीन में आपको जो भी ऑप्शंस दिखते हैं आपको उसी के सामने वाला बटन जो साइड में आपको दिखेंगे बस आपको वह दबाना है बटन दबाने पर आपका काम हो जाता है |

ऐसे करके आप स्क्रीन टच वाली एटीएम मशीन से और बटन वाली एटीएम मशीन से पैसे निकाल लेंगे अब मैं आपको बताता हूं पैसे कैसे निकालने हैं|

एटीएम मशीन में Current अकाउंट और Savings अकाउंट कौन सा सेलेक्ट करें|

एटीएम मशीन में जब हम अपना कार्ड लगाते हैं तो हमें एक ऑप्शन यह भी दिखाई देता है,  आपका सेविंग अकाउंट है या फिर करंट अकाउंट है, यह ऑप्शन आपको सेलेक्ट करना होता है आप इनमें से कौन सा ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे |

अगर आपका करंट अकाउंट है तो करंट ऑप्शन सेलेक्ट करें, अगर सेविंग अकाउंट है तो सेविंग सेलेक्ट करें, हममें से ज्यादातर लोगों के सेविंग अकाउंट ही होते हैं, अगर आप कोई बिजनेस चलाते हैं आपका कोई कंपनी है तो शायद आपका करंट अकाउंट हो नहीं तो नॉर्मल लोगों का 70 से 80 परसेंट लोगों का सेविंग अकाउंट ही होता है |

आप सेविंग अकाउंट सेलेक्ट करें और आगे बढ़े, अगर करंट है आपको पता है तो फिर करंट सेलेक्ट करें और उसके बाद आप आगे का प्रोसेस करेंगे पैसे निकालेंगे |

ATM कुछ मशीन कार्ड तुरंत छोड़ता है और पैसा निकल जाने के बाद छोड़ता:

कुछ एटीएम मशीन में जवाब कार्ड लगाते हैं, तो हमें तुरंत मशीन से कार्ड निकालना होता है, वह खुद कार्ड को छोड़ देता है और कुछ मशीन जब तक हम मशीन से पैसा ना ले ले तब तक वह कार्ड छोड़ता नहीं है, जब पैसे आप उससे निकाल लेते हैं तब कार्ड को छोड़ता है तब आप अपना कार्ड निकाल सकते हैं |

तो आप एक बार चेक कर ले कार्ड मशीन ने छोड़ा है तो हटा ले और अगर नहीं छोड़ा तो आप आसानी से पैसे निकाल ले और उसके बाद मशीन अपने आप कार्ड को छोड़ देगा तब आप कार्ड को निकाल सकते हैं |

ATM se paise kaise nikalte hain:

दोस्तों अब हम बात करते हैं एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं, दोस्तों मैं आपको एसबीआई एटीएम के मशीन से पैसे कैसे निकालते हैं वह बताने वाला हूं उदाहरण के तौर पर बाकी और मशीन भी इसी तरीके से काम करती है इसका प्रोसेस जानने के बाद आप किसी भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल पाएंगे|

#1 सबसे पहले नजदीकी एटीएम मशीन पर जाएं |

#2 एटीएम मशीन में अपने कार्ड को डालें, कार्ड मशीन में लगाते टाइम ध्यान रहे कि कार्ड का चिप आगे की तरफ और हमेशा ऊपर होता है जैसे कि हमने नीचे इमेज में दिखाया है आपको |

Atm card se paise kaise nikaleAtm card

#3 अपनी भाषा चुनें हिंदी या फिर इंग्लिश इनमें दोनों में से कोई एक चुन लें |

#4 अब आपको कोई भी दो नंबर टाइप कर देना है 10 और 99 के बीच के जैसे मैंने इसमें डाला 52 आप भी कुछ भी डाल सकते हैं उसके बाद Yes ऑप्शन को सिलेक्ट करें, Enter Any Number Between 10 and 99 for eg. “25”

#5 Please Enter your Pin, अपने कार्ड का पिन डालें |

#6 Please Choose Banking for Cash withdrawal. बैंकिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करें |

Atm se paise kaise nikaalte hai

#7 Withdrawal, ऑप्शन को सेलेक्ट करें |

atm se paise nikalne ka tarika

#8 अकाउंट टाइप चुने Savings या Current, ज्यादातर लोगों के सेविंग अकाउंट ही होते हैं, अगर आप कोई बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं, या पैसों का बहुत ही ज्यादा ही लेनदेन होता है तो आपका करंट अकाउंट हो सकता है, नहीं तो सभी का सेविंग अकाउंट होता है, आप सेविंग अकाउंट सेलेक्ट कर ले, अगर आपको पता है कि मेरा करंट अकाउंट है तो करंट सेलेक्ट कर ले |

atm me paise kaise nikale

#9 Please Enter Amount, कितने पैसे निकालना चाहते हैं वह यहां पर टाइप करें, और इस बटन को सिलेक्ट करें |

sbi atm se paise nikalne ka tarika

#10 कुछ सेकंड में ही मशीन आपका कैश गिन कर आपको देगा आपके उठा ले |

atm मशीन se paise kaise nikalenge

#11 एटीएम मशीन से अपना कार्ड निकालने |

atm मशीन se card kaise nikale

सक्सेसफुली आपने Atm se Paise kaise nikalte hain, आपने सीख लिया है | ऐसे आप किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, किसी एटीएम में पिन पहले डालने को कहा जाता है, और किसी एटीएम में पिन बाद में डालने को कहा जाता है |

तो एक आध ऑप्शन ओपन नीचे हो सकता है किसी और मशीन में लेकिन जो तरीका हमने आपको बताया है तरीका सभी मशीन में सेम होगा किसी भी मशीन में बेझिझक आप जाकर पैसे निकाल सकते हैं|

ATM se Paise Kaise Nikaale: Key Point:

  1. कार्ड एटीएम मशीन में डालें, चिप ऊपर हो और चिप वाली साइड से मशीन में डालें
  2. अपनी भाषा चुनें हिंदी या इंग्लिश
  3. अपने कार्ड का 4 डिजिट का पिन डालें
  4. Withdraw ऑप्शन चुने या उसके सामने वाला बटन दबाएं
  5. अपना अकाउंट टाइप चुने Saving या Currant.
  6. कितने पैसे निकालने हैं वह टाइप करें
  7. कंफर्म करने के लिए Yes ऑप्शन पर क्लिक करें, या बटन दबाएं
  8. कुछ सेकेंड वेट करे
  9. कैश रेडी कैश उठाएं
  10. अपना कार्ड निकाल ले

Sbi atm se paise kaise nikale:

एसबीआई एटीएम से पैसे कैसे निकालें, सभी एटीएम मशीन का प्रोसेस थोड़ा बहुत अलग अलग होता है इसीलिए हम आपको अलग-अलग मशीन कैसे काम करता है वह बता रहे हैं, चलिए देखते हैं SBI एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं|

  1. कार्ड एटीएम मशीन में डालें, चिप ऊपर हो और चिप वाली साइड से मशीन में डालें
  2. अपनी भाषा चुनें,
  3. 10 और 99 के बीच के कोई भी दो नंबर दर्ज करें जैसे 25 या अन्य
  4. Yes ऑप्शन पर टच करें, या उसके सामने साइड बटन दबाए
  5. अपने कार्ड का 4 डिजिट का पिन डालें
  6. Banking ऑप्शन पर टच करें, यह बटन दबाएं
  7. Withdraw ऑप्शन चुने
  8. अपना अकाउंट टाइप चुने Saving या Currant.
  9. कितने पैसे निकालने हैं वह टाइप करें
  10. कंफर्म करने के लिए Yes ऑप्शन पर क्लिक करें
  11. कुछ सेकेंड वेट करें
  12. कैश रेडी कैश उठाएं
  13. अपना कार्ड निकाल ले

Sbi atm se paise kaise nikalte hain video:

HDFC atm se paise kaise nikale:

  1. एटीएम मशीन में कार्ड लगाएं, चिप ऊपर हो और चिप वाली साइड से मशीन में डालें |
  2. अपनी भाषा चुनें हिंदी या इंग्लिश |
  3. Withdraw Cash ऑप्शन चुने
  4. अपना अकाउंट टाइप चुने Saving या Current.
  5. कितने पैसे निकालने हैं वह टाइप करें
  6. Conform ऑप्शन पर क्लिक करें
  7. अपने कार्ड का 4 डिजिट का पिन डालें |
  8. Press Button After Entering ATM Pin पर क्लिक करें
  9. Please Colect your Card कार्ड मशीन से निकाले
  10. Colect your Cash कैश रेडी कैश उठाएं

तो दोस्तों हमने आपको बताया HDFC Atm se paise kaise nikalte hain,  यह तरीका है एचडीएफसी एटीएम से पैसे निकालने का इसका प्रोसेस थोड़ा अलग होता है लेकिन अब आपको कोई दिक्कत नहीं होगी हमने आपको डिटेल में बता दिया है, Atm se paise kaise nikaalte hain और ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे वीडियो भी देख सकते हैं |

HDFC atm se paise kaise nikalte hain video:

PNB atm se paise kaise nikale:

  1. एटीएम मशीन में कार्ड लगाएं, चिप ऊपर हो और चिप वाली साइड से मशीन में डालें |
  2. अपनी भाषा चुनें हिंदी या इंग्लिश |
  3. Cash Withdrawl ऑप्शन चुने
  4. अपना अकाउंट टाइप चुने Saving या Current.
  5. Do you want a receipt for this transaction, क्लिक Yes  
  6. कितने पैसे निकालने हैं वह टाइप करें
  7. Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें
  8. Conform ऑप्शन पर क्लिक करें
  9. अपने कार्ड का 4 डिजिट का पिन डालें
  10. Press Here ऑप्शन पर क्लिक करें
  11. Colect your Cash कैसे उठाएं
  12. एटीएम मशीन से कार्ड निकाल ले

दोस्तों यह तरीका है पंजाब नेशनल एटीएम से पैसे कैसे निकाले, हमने आपको स्टेप बाय स्टेप सारे प्रोसेस बताया अब आपको कोई दिक्कत नहीं होगी आप कभी भी एटीएम से पैसे निकालने में झिझक नहीं मानेंगे आप आसानी से पैसे निकाल पाएंगे और जानकारी के लिए नीचे दिया गया वीडियो भी देखें| ATM se paise kaise nikaalte hain.

PNB atm se paise kaise nikale video:

ICICI atm se paise kaise nikale:

  • एटीएम मशीन में कार्ड लगाएं
  • भाषा चुनें
  • अपने कार्ड का पिन डालें और Contenue ऑप्शन पर क्लिक करें
  • Cash Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अकाउंट टाइप चुने Saving या Current
  • Amount टाइप करें और Yes ऑप्शन पर क्लिक करें
  • Collect your Cash पैसा उठाए
  • एटीएम मशीन से कार्ड को निकाल ले

दोस्तों यह तरीका है ICICI ATM se paise kaise nikale. अब आप आईसी आईसी आई बैंक के एटीएम से पैसे आसानी से निकाल सकते हैं, देखा दोस्तों अपने Atm se paise kaise nikaalte hai, हमने आपको कंप्लीट जानकारी दी है अगर अभी भी कुछ मन में सवाल है तो आप नीचे दिए गया वीडियो देखें |

ICICI atm se paise kaise nikale video:

  • एटीएम मशीन में कार्ड लगाएं
  • अपनी भाषा चुनें
  • एंटर एटीएम पिन ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अपना 4 डिजिट का पिन डालें
  • Withdrawal ऑप्शन को चुने
  • अकाउंट टाइप चुने Saving या Current
  • Enter Amount, कितना पैसा निकालना है वह टाइप करें और Conform करें
  • Would you like a receipt, (Yes) ऑप्शन चुने
  • Collect your cash, कैश उठाएं
  • एटीएम मशीन से कार्ड निकाले

IDBI बैंक एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं हमने आपको इसका कंप्लीट जानकारी दिया है ऐसे आप किसी और एटीएम के थ्रू भी पैसा निकाल सकते हैं, तो देखा दोस्तों आपने Atm se paise kaise nikalte hain. और इस ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिया गया वीडियो भी देखें|

  • एटीएम मशीन में कार्ड लगाएं
  • अपनी भाषा चुनें
  • एंटर एटीएम पिन ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अपना 4 डिजिट का पिन डालें
  • Withdrawal ऑप्शन को चुने
  • अकाउंट टाइप चुने Saving या Current
  • Enter Amount, कितना पैसा निकालना है वह टाइप करें और Correct करें
  • Collect your cash, कैश उठाएं
  • एटीएम मशीन से कार्ड निकाले

Bank of Baroda, एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं हमने आपको इसका कंप्लीट जानकारी दिया है ऐसे आप किसी और एटीएम के थ्रू भी पैसा निकाल सकते हैं, तो देखा दोस्तों आपने Atm se paise kaise nikalte hain. और इस ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिया गया वीडियो भी देखें|

https://youtu.be/gedqVmEw1So?si=FJPxg4nkoeOwKeoY

  • एटीएम मशीन में कार्ड लगाएं
  • अपनी भाषा चुनें
  • Enter ATM Pin, अपना पिन डालें, Continue ऑप्शन क्लिक करें
  • Withdrawal ऑप्शन को चुने
  • अकाउंट टाइप चुने Savings या Current
  • Enter Amount, पैसा टाइप करें और Correct ऑप्शन क्लिक करें
  • एटीएम मशीन से कार्ड निकाले
  • Collect your cash, कैश उठाएं

सक्सेसफुली आपने एटीएम से पैसे कैसे निकालते हैं वह सीख लिया है, आप इस तरीके से और भी किसी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं इजी है कोई दिक्कत नहीं होगी आपको, क्योंकि मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप समझाया है अभी भी अगर कुछ कंफ्यूजन है तो नीचे वीडियो दिया गया है आप वीडियो देखें| canra bank atm se paise kaise nikalte hain.

  • एटीएम मशीन में कार्ड लगाएं
  • अपनी भाषा चुनें
  • Withdrawal ऑप्शन को चुने
  • अकाउंट टाइप चुने Savings या Current
  • Enter Amount, कितना पैसा निकालना टाइप करें
  • Correct ऑप्शन क्लिक करें
  • Do you want receipt for this transaction, Press if Yes क्लिक करें
  • Enter ATM Pin, अपना पिन डालें,
  • After Pin Press Here ऑप्शन क्लिक करें
  • Withdrawal ऑप्शन को चुने
  • Collect your cash, कैश उठाएं
  • एटीएम मशीन से कार्ड निकाले

दोस्तों इस तरीके से यूनियन बैंक एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, एटीएम से पैसे निकालना कोई रॉकेट साइंस नहीं है आसान होता है, आप किसी और एटीएम मशीन में भी जाकर इस तरीके से पैसे निकाल सकते हैं, बस फर्क यह होता है कोई मशीन आपको पहले डालने बोलती है, और कोई बाद में बस थोड़ा यह फर्क होता है| तो मेरे दोस्त आपने जाना Atm se paise kaise nikalte hain.

निष्कर्ष:

दोस्तों हमने आपको सभी बैंकों के एटीएम के बारे में बताया एटीएम से पैसे कैसे निकाले अब आपको एटीएम से पैसे निकालने में कोई दिक्कत नहीं होगी|

जब आप एटीएम से पैसे निकालने जाएं तो अपना सिक्योरिटी का ध्यान रखें पिन डालते टाइम की बोर्ड पर हाथ रखे ताकि आपका पिन कोई दूसरा ना देख पाए|

मशीन में कार्ड लगाने से पहले एक बार चेक कर ले कहीं कोई उसमें किसी तरह का हैकिंग गैजेट तो नहीं लगा है, कई लोग ऐसा कर सकते हैं जो लोग scam करते हैं वह मशीन में कोई ऐसा कुछ गैजेट लगा देते हैं जब आप काट डालेंगे तो उन तक आपकी डिटेल जा सकती है|

एटीएम मशीन में ज्यादा टाइम हमेशा ध्यान रखें पॉकेट से कार्ड तभी निकाले जब आप मशीन के अंदर एंटर हो जाए |

दोस्तों यह कुछ जरूरी बातें आपको ध्यान रखनी चाहिए एटीएम से पैसे निकालते टाइम |


Hamari sune?

दोस्तों यह पोस्ट में हमने आपकी Atm se paise kaise nikale, प्रॉब्लम को सॉल्व करने की कोशिश की है, आपको यह पोस्ट कैसा लगा एक प्यारा सा कमेंट जरूर करें, आपका कोई सुझाव है तो भी कमेंट करें, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी इसके बारे में जान पाए, धन्यवाद


F.A.Q:

पहली बार एटीएम का उपयोग कैसे करें?

 #1 जिस बैंक का कार्ड है  पोस्ट बैंक के नजदीकी एटीएम मशीन पर जाएं

 #2 पहले  कार्ड  का पिन बनाएं,  पिन बनाने के लिए यहां क्लिक करें

#3 अब पैसे आप किसी भी एटीएम मशीन से निकाल सकते हैं

  • एटीएम मशीन में कार्ड लगाएं
  • अपनी भाषा चुनें
  • Withdrawal ऑप्शन को चुने
  • अकाउंट टाइप चुने Savings या Current
  • Enter Amount, कितना पैसा निकालना टाइप करें
  • Correct ऑप्शन क्लिक करें
  • Do you want receipt for this transaction, Yes क्लिक करें
  • Enter ATM Pin, अपना पिन डालें,
  • After Pin Press Here ऑप्शन क्लिक करें
  • Withdrawal ऑप्शन को चुने
  • Collect your cash, कैश उठाएं
  • एटीएम मशीन से कार्ड निकाले

मोबाइल से एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं?

UPI का इस्तेमाल करके मोबाइल के थ्रू एटीएम से कैश निकाल सकते हैं:

#1 किसी भी एटीएम मशीन पर जाएं और स्क्रीन पर Cash Withdrawal पर टैप करें।

#2 UPI विकल्प का चुने।

#3 एटीएम स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा।

#4 अब अपने फोन पर यूपीआई ऐप ओपन करें और एटीएम मशीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें।

#5 जितना पैसा निकालना है वह टाइप करें। आप 5 हजार तक कैश निकाल सकते हैं।

#6 यूपीआई पिन दर्ज करें और Proceed पर टैप करें।

#7 इसके बाद आपको एटीएम मशीन से कैश मिल जाएगा।

क्या मैं दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकता हूं?

आप अपने कार्ड से किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं, आपका डेबिट कार्ड किस बैंक का है उससे फर्क नहीं पड़ता किसी भी एटीएम मशीन से कैसे निकाल सकते हैं |

क्या मैं अपने फोन से एटीएम से कैश निकाल सकता हूं?

UPI का इस्तेमाल करके मोबाइल के थ्रू एटीएम से कैश निकाल सकते हैं:

#1 किसी भी एटीएम मशीन पर जाएं और स्क्रीन पर Cash Withdrawal पर टैप करें।

#2 UPI विकल्प का चुने।

#3 एटीएम स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा।

#4 अब अपने फोन पर यूपीआई ऐप ओपन करें और एटीएम मशीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें।

#5 जितना पैसा निकालना है वह टाइप करें। आप 5 हजार तक कैश निकाल सकते हैं।

#6 यूपीआई पिन दर्ज करें और Proceed पर टैप करें।

#7 इसके बाद आपको एटीएम मशीन से कैश मिल जाएगा।

ATM se paise kaise nikale hindi:

  1. एटीएम मशीन में कार्ड लगाएं, चिप ऊपर हो और चिप वाली साइड से मशीन में डालें |
  2. अपनी भाषा चुनें हिंदी या इंग्लिश |
  3. Cash Withdrawl ऑप्शन चुने
  4. अपना अकाउंट टाइप चुने Saving या Current.
  5. Do you want a receipt for this transaction, क्लिक Yes  
  6. कितने पैसे निकालने हैं वह टाइप करें
  7. Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें
  8. Conform ऑप्शन पर क्लिक करें
  9. अपने कार्ड का 4 डिजिट का पिन डालें
  10. Press Here ऑप्शन पर क्लिक करें
  11. Colect your Cash कैसे उठाएं
  12. एटीएम मशीन से कार्ड निकाल ले

यह पढ़ें:

घर बैठे पैसे कमाने के 16 तरीके

Online Paise Kaise  Kmaye 30 Tarike

100 Karma App से डेली 1000 कमाए

घर बैठे पैसे कैसे कमाए 700 तक

पैसे कमाने वाला App

गेम खेलकर पैसे कमाए

Leave a Comment